- हरिकीर्तन से बढ़ता है सामाजिक समरसता
- विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र छोटका मांझा गांव में शुक्रवार को हरिकीर्तन समापन के उपरांत एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.आचार्य अरविंद मिश्र ने कहा अपने संबोधन में कहा कि बिन हरि कृपा तृण नाही डोले। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि हरिकीर्तन से सामाजिक समरसता कायम होता है.इस तरह के आयोजन से भाई चारे की भावना प्रबल होती है.भजन गायक गुड्डू कुमार ने अपने मधुर स्वर से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया.मौके भरौली मठ के परम संत राम नारायण दास , ललितेश्वर कुमार,मंटू शाही ,डॉ जीतेश सिंह ,रामेश्वर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह ,सुरेंद्र राय सहित काफी संख्या में संत महात्मा उपस्थित थे.
विज्ञापन