परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय अपनी क्षमता के 33 फीसदी शिक्षकों की उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे. उक्त आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा विभाग ने जारी किया है. गौरतलब हो कि कोरोना के मामलें आई अचानक वृद्धि से पूरे राज्य में सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में अपनी कर्मचारियों को अपने दफ्तर में 33 फीसदी उपस्थित रहने का निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिया गया था.
उक्त आदेश का अनुपालन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा कार्यालय व जिलें सभी विद्यालयों में कर्मचारियों व शिक्षकों को आदेश के अनुरूप कार्यालय में उपस्थिति होने का आदेश जारी किया था. हालांकि विद्यालय में पठन- पाठन का कार्य पहले से ही बंद है. बीईओ ने बताया कि प्रखंड संसाधन केंद्र के सभी कर्मियों को तीस अप्रैल तक प्रतिदिन दो की संख्या में उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया. इस बाबत एक रोस्टर भी जारी किया गया है. वही सभी विद्यालय प्रभारियों को भी आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.