परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है. विधायक ने कहा है कि देश और राज्य में कोरोना की दूसरी लहर बड़ी भयावह स्थिति में सक्रिय हो गई है. ऐसे दौर में सरकार राज्य में रोजगार स्वास्थ्य जैसी सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन ठीक इसका उल्टा हो रहा है. सीवान नगर परिषद के कर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. नगर सभापति द्वारा कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को सफाई के कामों में लगाया जा रहा है. ये कही से उचित नहीं है. आज कई वर्षों से कर्मचारी कार्यालय में कार्यरत है. द्वेष के भावना में आकर कर्मचारियों को निकालना ठीक नहीं है.
इन्हें वापस प्रतिनियुक्ति किया जाए. अभी जो कर्मी जिस पद पर कार्यरत है, उन्हें भी उस पद पर प्रतिनियुक्ति किया जाए. कोरोना जैसी महामारी में सफाई कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए इन्हें सुरक्षा किट, कोरोना भत्ता, जीवन बीमा, वेतन बढ़ोतरी भी किया जाए. जिससे अपने और अपने परिवार का सुरक्षित रख सकें. विधायक ने इनके दस सूत्री मांगों का समर्थन किया है. सरकार और प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द इनकी मांगों पर सम्मान जनक समझौता कर आंदोलन समाप्त कराया जाए. नहीं तो इनके समर्थन में जिले भर आंदोलन तेज होंगे और जिम्मेदार सरकार और प्रशासन होगी. पूरा शहर में कूड़ा कचरा ढेर लग गया है. जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.