परवेज़ अख्तर/सिवान : बड़हरिया-सिवान रोड स्थित नया प्राथमिकी विद्यालय कोइरी गांवा के पास आभूषण व्यवसायसी से छह अपराधियों ने कट्टे का भय दिखा तथा मारपीट कर 50 हजार रुपए लूट ली। घटना शाम करीब 5.30 बजे की है। आभूषण व्यवसायी जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र के टेलहट्टा बाजार निवासी असरफ अली उर्फ बाबू भाई बताया जाता है। असरफ अली ने बताया कि उसकी आभूषण की दुकान बड़हरिया खान मार्केट में खुशी ज्वेलर्स के नाम से है। वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम दुकान बंद कर अपनी बाइक से अपना घर लौट रहा था। तभी पीछे से ओवरटेक दो बाइक पर सवार नकाबपोश छह लुटेरों ने कोइरीगांवा नया प्राथमिक विद्यालय के आगे ओवरटेक कर उनके बिना बताए उनके साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने कट्टा सर एवं सिने पर भीड़ा कर 50 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया। साथ ही दुकान की चाभी भी छीन ली। सभी की उम्र 25 से 35 वर्ष की होगी। उन्होंने बताया कि साथ ही मेरा मोबाइल और बाइक की चाभी छीन कर आराम से बड़हरिया के तरफ भाग निकले। बताया जाता है कि जब ग्रामीण अपराधियों का पीछा करना चाहे तो अपराधी पिस्तौल का भय दिखा रोक दिए और अपने फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते थानाध्यक्ष मनोज कुमार और दारोगा राजेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच असरफ अली को अपने साथ थाना ले कर चले गए। असरफ अली के लिखित आवेदन पर बड़हरिया थाना में अज्ञात 6 लुटरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस लुटरों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी कर रही है। साथ पूरे क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग चल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि लुटरों की हिम्मत की दाद देने पड़ेगी कि सबसे व्यस्तम सड़क बड़हरिया-सिवान और कोइरीगांवा गांव में घुस कर लूट की घटना का अंजाम दिया है। लोग लुटरों के खदेड़ने गए तो लुटरों ने कट्टे लोगों के तरफ भीड़ा कर डरा दिया। इससे भयभीत होकर लोग भाग गए। कुछ लोग वीडियो बनाने में परेशान थे। लुटेरों का मुकाबला सिर्फ असरफ अली ने किया।
आभूषण व्यवसायी से 50 हजार की लूट
विज्ञापन