टेढ़ीघाट में ज्वेलरी की दुकान का शटर काटकर चोरी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हुसैनगंज थाने के टेढ़ीघाट में मशाना माई मंदिर के नजदीक सीवान- आंदर मुख्य मार्ग पर बिती रात्रि चोरों ने न्यू शिवानी ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाते हुए घने कोहरे व अंधेरी रात्रि का लाभ उठाते हुए नकदी सहित लाखों रुपये की चोरी कर लिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स दुकानदार व मालिक सीवान निवासी अमित कुमार सोनी ने बताया कि मैं प्रतिदिन शाम को अपनी दुकान बंद कर अपने घर सीवान चला जाता था. शनिवार को सुबह में किसी ने फोन करके बताया कि ज्वेलर्स दुकान का सटर टुटा हुआ है. दुकान में चारों तरफ सामान बिखरे पड़े हैं. सूचना पाते ही मैं अपने परिजनों सहित टेढ़ीघाट दुकान पर पहुंचा तो चोरी गये सामान देख कर मेरा होश उड़ गया. दुकानदार अमित इस चोरी की घटना की सूचना स्थानीय हुसैनगंज थाने को दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जूट गये. दुकानदार अमित ने बताया कि चोरों द्वारा दुकान से 8 किलो चॉदी, 60 ग्राम सोना व नकदी 7 हजार रुपये चोरी कर लिया गया है. दुकान में लगे लोहे का अलमारी को चोरों ने उठा कर दुकान से लगभग 200 गज की दूरी पर पूरब दिशा में अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसे काट कर उसमें रखे गए सभी सामान चोरी कर लिए. पुलिस जांच पड़ताल में जूट गयी.यहाँ बता दें इस चोरी घटना के पूर्व लॉक डाउन में टेढ़ीघाट में ही पांच दुकानों में चोरों ने चोरी किया था. वहीं एक ज्वेलर्स दुकान में भी चोरी हुआ था. चोरों का मनोबल दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. हुसैनगंज चट्टी पर भी लगातार चोरी की घटना होती रहती है.इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस को शीतलहर व कोहरे में गस्ती दल बढ़ाने की आवश्यकता है.