सिवान में हत्या व लूट मामले में टाप 10 बदमाशों में शामिल झींगना एवं अंगद मिश्रा हुआ गिरफ्तार

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान:
जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में 13 अक्टूबर की दोपहर लूट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर ज्वेलरी दुकानदार आकाश कुमार सोनी की हत्या कर दी थी, जबकि किराना दुकानदार पिंटू कुमार चौहान को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में घटना में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आंदर थाना क्षेत्र के भरौली निवासी सुजीत कुमार बिंद, अजीत कुमार उर्फ अमर बिंद उर्फ बाबू, सराय ओपी क्षेत्र के मखदुम सराय निवासी विक्रमजीत गुप्ता उर्फ झींगना, पचरूखी थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी अंगद मिश्रा एवं नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी अमरेंद्र पटेल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 20 at 7.15.45 PM

पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के दौरान प्रयोग एक कारबाइन, चार मैगजीन, आठ गोली, एक पिस्टल, दो कट्टा, एक बाइक, तीन मोबाइल, लूटा हुआ 111 ग्राम सोना, दो किलो 495 ग्राम चांदी, तीन किलो 570 गांजा एवं 64 पीस स्मैक का पुड़िया बरामद हुआ। मामले में प्रेसवार्ता कर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी द्वारा इस कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में अप्राथमिकी अभियुक्त सुजीत कुमार बिंद को जेवरात सहित इस घटना में शामिल अन्य सहयोगी बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया गया।

सुजीत के साथ जिले के टाप दस बदमाशों में शामिल विक्रम उर्फ झींगना तथा अंगद मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार के पास से हथियार, गोली एवं दुकान से लूटे गए सोना एवं चांदी के कुछ जेवरात बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से नगर थाना क्षेत्र के उड़ान एक्सप्रेस कुरियर कंपनी के कार्यालय से चार लाख 25 हजार रुपया की लूट की घटना का सफल उद्भेदन हुआ है।