जीरादेई: ठेपहा बाजार में जलजमाव से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के ठेपहां बाजार में वर्षा का पानी सड़क पर जमा होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार काे प्रदर्शन किया। व्यवसायी व ग्रामीणों का कहना था कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की वजह से अति प्राचीन बाजार की यह दुर्दशा हुई है। इसको लेकर सभी जनप्रतिनिधि बाजार को उपेक्षित नजरों से देखते हैं। यहां जल निकासी के लिए आज तक नाला का निर्माण नहीं हो पाया इसकी वजह से पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों का आरोप था कि चुनाव के समय सभी जनप्रतिनिधि इस समस्या का आश्वासन देकर चलते जाते हैं और चुनाव बाद इधर आना मुनासिब नहीं समझते। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में वर्षा का पानी सड़क को कौन कहे घर में भी प्रवेश कर जाता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होता। इस मौके पर रौशन गुप्ता, मुन्ना कुमार, बृजानंद तिवारी, भीम तिवारी, नयन प्रसाद, बलिराम प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, राजा कुमार आदि शामिल थे।