परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के चांदपाली निवासी इम्तियाज अहमद के पुत्र अरबाब आलम ने सफलता का परचम लहराया है। अरबाब ने नासा द्वारा आयोजित आनलाइन टेस्ट परीक्षा में कृत्रिम दुनिया, पौधे मुक्त दुनिया, कृत्रिम हृदय, दिमाग की कार्यप्रणाली और सामाजिक ज्ञान विषय पर माड्यूल प्रस्तुत किया है।
विज्ञापन
वहीं इस सफलता पर अरबाब को शनिवार को नासा द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं अरबाब को सम्मानित होने पर रविवार को बख्तियार आलम, फखरे आलम, मुस्ताक खान समेत आदि ने बधाई दी है। अरबाब ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से पांच हजार युवाओं ने हिस्सा लिया था। ज्ञात हो कि अरबाब की प्रारंभिक शिक्षा जिले में हुई है। इसके बाद वह कोटा से आगे की पढ़ाई पूरी की।