परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के चंदौली गंगौली पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को गोद- भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चंदौली-गंगौली पंचायत की मुखिया विद्या देवी और प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलावती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को पोषण के पांच सूत्र बताए गए हैं इसमें गर्भावस्था में समय-समय पर जांच, पौष्टिक आहार, मोटे अनाज का सेवन, आयरन युक्त अनाज, विटामिन सी युक्त पोषण आदि शामिल है।
उन्होंने आगे बताया कि इस तरह का कार्यक्रम प्रखंड के अन्य पंचायत में आयोजित कर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने पंचायत की महिला मुखिया और परिवर्तन के सदस्यों तथा आंगनबाड़ी सहायिका-सेविका को सुचारू रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महाराज सिंह, बीडीसी मोहन पांडेय, एलएस चिंता कुमारी, माधुरी कुमारी, नीतू कुमारी, नीतीश निभाकर के साथ दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका मौजूद थीं।