परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के रुइया बंगरा में रविवार को 11वें संत निरंकारी समागम के लिए भूमि पूजन ब्राह्मऋषि विक्रमा एवं बहन फूलकुमारी की देखरेख में किया गया। संत विक्रमा ने बताया कि देश में अमन चैन व आपसी प्रेम सौहार्द कायम करने के लिए संत समागम का आयोजन किया जाता है। संत समागम 10 दिसंबर को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि जीवन तभी सार्थक है जब हम राष्ट्रहित का काम करते हुए अपने माता-पिता की सेवा करें तथा पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें।
बहन फूलकुमारी ने कहा कि राष्ट्र, समाज व परिवार के कल्याण में महिला शक्ति का बहुत योगदान है। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी समाज महिला सशक्तीकरण को मजबूत करने के लिए काम करता है। उन्होंने बताया कि इस संत समागम में देश के विभिन्न भागों से संत आएंगे। इस मौके पर रमेश सिंह, छबीला, आशुतोष, सत्येंद्र, शेषनाथ, रूदल, सागर, रवि कुमार, वीरेंद्र, बालेश्वर, पूजा, सुनीता, फूलमती लक्ष्मी, माधुरी, सुगन शर्मा, मुन्ना, अनूप यादव समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।