परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के तितिर स्तूप स्थित बौद्ध मंदिर परिसर में सोमवार को विश्व शांति दिवस के पूर्व संध्या पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। शोधार्थी केके सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध ने विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया तथा जीवन जीने की कला को बताई थी।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बुद्ध का जीवन दर्शन सर्वमान्य है, इसमें आडंबर, छुआछूत एवं ऊंच-नीच का दूर-दूर तक कोई स्थान नहीं है। बौद्ध उपासक प्रमोद शर्मा ने कहा कि बुद्ध सनातन परंपरा को जीवंत कर दिए तथा उसमें जकड़े बुराइयों को दूर किया। सिवान तितिर स्तूप विकास मिशन के अध्यक्ष माधव शर्मा ने कहा कि बुद्ध ने सदैव जोड़ने का काम किया तथा समाज में अमन शांति के लिए आजीवन जन-जन में चेतना भरते रहे। इस मौके पर काफी संंख्या में लोग उपस्थित थे।