परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल गांव में निर्माणाधीन वृहद आश्रय स्थल का जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह से वृहद आश्रय स्थल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ली। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। सहायक निदेशक ने बताया कि देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले करीब 200 बच्चे इसमें आवासित होंगे।
डीएम ने यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जल निकासी की व्यवस्था, पहुंच पथ के निर्माण हेतु अंचलाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही साथ निर्माणाधीन भवन में पौधारोपण एवं मैदान में घास लगाने हेतु निर्माणकर्ता एजेंसी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, डीआरडीए निदेशक सह डीसीएलआर शहबाज खान, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अंचलाधिकारी शुभेंदु झा, बीडीओ जितेंद्र कुमार राम व कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।