सर्दी खांसी के बढ़े मरीज
परवेज अख्तर/सिवान: ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है. कई लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग सर्दी, खांसी और बुखार की जद में आ चुके हैं. जानकारी का अभाव व अंधविश्वास के चलते ज्यादातर ग्रामीण कोरोना जैसे लक्षण होने के बावजूद जांच कराने के बजाए देसी नुस्खों और पूजा पाठ पर जोर दे रहे हैं. कोरोना की बेकाबू रफ्तार ग्रामीण इलाकों को अपनी जद में लेती जा रही है. लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण दहशत में हैं.
आश्चर्यजनक बात यह है कि कोरोना जैसे लक्षण होने के बावजूद ज्यादातर लोग जांच कराने से बच रहे हैं. लोग मेडिकल स्टोरों से दवाई खरीदकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के पुखरेडा गांव विगत 15 दिनों के अंदर एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से अधिकांश की मौत सर्दी, खांसी व बुखार के चलते हुई है. यही हाल प्रखंड के अन्य गांवों की भी है. कोरोना के लक्षण के मरीज मर रहे है. जबकि लोग कोरोना जांच कराने में आनाकानी कर रहे है.