जीरादेई: सामूहिक प्रयास से विकास संभव : विवेक

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के परिसर के सामने जनसुराज संवाद पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें सिवान के जनसुराज कार्यवाहक समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बेगूसराय से आए जनसुराज के संस्थापक सदस्य सह शिक्षाविद विवेक कुमार ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही विकास संभव है और इस प्रयास को मूर्तरूप देने के लिए जनसुराज सर्वोत्तम प्लेटफार्म है तथा बिहार की दशा व दिशा को बदलने में सक्षम है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि जनसुराज संवाद के माध्यम से हमें समिति व क्लब के सदस्य को एक दूसरे से परिचित हो और एक उन्नत समूह की तरह काम करना होगा। जनसुराज के संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि हमें एक साथ काम कर के ये सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि जनसुराज की विचारधारा आम जनता तक सही तरीके और सही सोच के व्यक्तित्व द्वारा पहुंचे ताकि वे भी हमारे इस प्रयास और जनसुराज परिवार का हिस्सा बनें। इस मौके पर रामेश्वर सिंह, नुरुल होदा, ललितेश्वर राय, मुन्ना पांडेय, हरिकांत सिंह, नीतू देवी, त्रिपुरारी चौहान आदि उपस्थित थे।