जीरादेई: नहीं रहें जीरादेई के पूर्व विधायक कैप्टन डॉ त्रिभुवन नारायण सिंह

0

परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई के पूर्व विधायक कैप्टन डॉ नारायण सिंह के निधन की सूचना मिलते जिले में शोक की लहर दौड़़ गई.जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष डॉक्टर विधु शेखर पांडे की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में जीरादेई के पूर्व विधायक डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह की निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा की त्रिभुवन बाबू एक सरल, सहृदय राष्ट्रभक्त नेता थे जिन्होंने सेना में कैप्टन के रूप में अपनी सेवा देते हुए पाकिस्तान के साथ हुए 65 और 71 की लड़ाई में अगली पंक्ति में काम किया था.उनके निधन से कांग्रेस परिवार को जो अपूरणीय क्षति हुई है उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधायक के रुप में उन्होंने जनता की सेवा की उसे याद कर सीवान. और जीरादेई की जनता की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वे गरीबों और असहायों की चिकित्सा बिना फीस लिए करते थे. उनके चले जाने से बिहार और विशेषकर सीवान जिला कांग्रेस ने अपना एक साहसी सहयोगी खो दिया है.इस अवसर पर शिवधारी दुबे, अब्दुल करीम रिजवी, विनय चंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर के एहतेशाम, ईद मोहम्मद, विकास तिवारी, नीरज यादव, रमाकांत सिंह, शशि गुप्ता, सुशील कुमार ,गोपाल प्रसाद गणेश राम, आदि कांग्रेस जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना किए कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.