जीरादेई: बुद्ध मंदिर का मनाया गया स्थापना दिवस

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के तितिरा टोले बुद्धनगर बंगरा स्थित तितिर स्तूप के पास बुद्ध मंदिर का छठा स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। इस मौके पर भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की गई। शोधार्थी सह सिवान तितिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि 2018 में दो अक्टूबर को विदेशी बौद्ध भिक्षुणी माता बोधिचिता के नेतृत्व में वियतनाम, थाईलैंड, श्रीलंका व बोधगया से बौद्ध भिक्षुओं की टोली तितिर स्तूप का दर्शन कर भगवान बुद्ध के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर प्रतिमा का उद्घाटन किया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रमोद शर्मा ने कहा कि तितिर स्तूप स्थित बौद्ध मंदिर काफी ऐतिहासिक एवं धार्मिक है जो पूरे जिले के लिए गौरव स्थल है। उन्होंने बताया कि सांसद कविता सिंह के सांसद कोष निधि से एक भवन यहां शीघ्र बनेगा तथा विधायक अमरजीत कुशवाहा के विधायक निधि से यहां आने के लिए पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। इस मौके पर अशोक सिंह, प्रमोद शर्मा, माधव शर्मा, बलिंद्र सिंह, हरिशंकर चौहान आदि उपस्थित थे।