✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दो माह से बिना पुस्तक के ही पढ़ाई हो रही है। सत्र के दो महीने गुजरने के बाद भी अभी तक सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। इससे छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा दो, चार, छह एवं सात के कुछेक छात्रों को विगत कुछ दिनों पहले पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। शेष कक्षाओं के बच्चों को अभी तक पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग द्वारा पहले किताब खरीदने के लिए पैसा बच्चों के बैंक अकाउंट में डाला जाता था। इस बार विभागीय आदेशानुसार बच्चों को संबंधित विद्यालयों से किताब का ही वितरण किया जाना है।
विभाग द्वारा अभी तक सभी वर्गों के लिए किताब का सप्लाई विद्यालयों को नहीं की गई है। शिक्षकों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में अधिकांश छात्र गरीब परिवारों के हैं। इनके अभिभावक किताब खरीदने में सक्षम नहीं हैं। यही कारण है कि सरकारी स्कूलों में अधिकांश बच्चे बिना किताब के ही आ रहे हैं। इस संबंध में बीईओ विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कक्षा दो, चार, छह एवं सात के बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया गया है। शेष कक्षाओं का पुस्तक अभी उपलब्ध नहीं है। पुस्तक आते ही सभी बच्चों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।