परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र का मध्य विद्यालय मुइयां शराबियों का अड्डा बन गया है. विद्यालय परिसर में असमाजिक तत्व आए दिन आपत्तिजनक चीजें फेंक रहें हैं. जिससे शिक्षकों सहित छात्रों को शर्मसार होना पड़ता है. सोमवार की सुबह शराब की खाली बोतल व अन्य आपतिजनक चीज विद्यालय कैंपस से बरामद हुई. कर्मियों का कहना है कि गांव के कुछ असामाजिक तत्व के लोग विद्यालय बंद हो जाने के बाद बरामदे में सिगरेट व शराब का सेवन करतें हैं.
वहीं छात्राओं का नाम के साथ आपत्तिजनक शब्द विद्यालय के दीवाल पर लिख दिया जाता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक की सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल की जांच की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर में इस तरह की घटना को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द ही असमाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.