परवेज अख्तर/सिवान: भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सनातन चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक आडियो-वीडियो का लोकार्पण करते हुए कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद का सनातन धर्म में अटूट विश्वास था और उनकी यह आस्था हीं उन्हें कार्य करने की शक्ति और प्रतिभा देती थी। यह सिवान की जनता के लिए सौभाग्य का विषय है कि इस क्षेत्र में डा. राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली है।
देशरत्न की जन्मस्थली एक राष्ट्रीय धरोहर के साथ बड़ा पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अच्छे लाल साह की। कार्यक्रम का संयोजन सनातन चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला प्रभारी एवं राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव प्रभुजी गुप्ता एवं डा. राजेंद्र प्रसाद के परिवार के अन्य सहयोगी रामेश्वर ने की। इस मौके पर सरोज सिंह राणा, मुरली मिश्रा, उमेश मल्ल, रामाकांत राम, मुन्ना राय, राम लक्षण कुशवाहा, हरेराम, प्रभुजी गुप्ता, कौशल बरनवाल, प्रियांकर श्रीवास्तव, राजेश सिंह, देवेंद्र, सत्य प्रकाश मुन्ना, राजेश भगत आदि उपस्थित थे।