जीरादेई: 33 लोगों का हुआ जीवन प्रमाणीकरण

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में जीवन प्रमाणीकरण हेतु सभी पेंशन धारियों को अपने जीवित होने का प्रमाण वर्ष में एक बार देना अनिवार्य है. इसके लिए बुधवार से जीवन प्रमाणीकरण का काम शुरू हो गया है. प्रत्येक पेंशन धारियों का जीवन प्रमाणीकरण हेतु पंचायतवार रोस्टर तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. इस कार्य को शतप्रतिशत प्राप्ति हेतु सभी पंचायत सचिव, सभी विकास मित्र, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं सभी कार्यपालक सहायक पंचायत को प्रतिनियुक्त किया गया है. जारी रोस्टर के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 16 ग्राम पंचायतों के लंबित लाभार्थीयो के जीवन प्रमाणीकरण करना है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जारी रोस्टर के अनुसार ठेपहा पंचायत 1 और 2 जुन, जीरादेई पंचायत 3 से 4 जुन, मियां के भटकन पंचायत 5 से 6 जुन, सकरा पंचायत 7 से 8 जुन, छोटका माझा 9 से 10 जुन, चंदौली गंगोली 10 जुन, चांदपालि 11 जुन, नरेंद्रपुर पंचायत 13 जुन, अकोलही पंचायत 15 जुन, जमापुर पंचायत 16 और 17 जुन, हसुआ पंचायत 18 जुन, बढ़या पंचायत 20 से 21 जुन, भरौली 22 से 23 जुन, गडार 24 तथा 25, 27 से 30 मझवलिया ग्राम पंचायत का प्रमाणीकरण किए जाने का कार्य होगा. वहीं रोस्टर के हिसाब से ठेपहां पंचायत के 33 लोगों का जीवन प्रमाणीकरण जीरादेई प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर किया गया.