✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई सदर प्रखंड के भंटापोखर शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को अनुदानित शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते प्राचार्य पारस सिंह कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार को बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद ‘साधु’ शहीद बालिका उच्च विद्यालय भंटापोखर के सभा भवन में अनुदानित शिक्षकों की समस्या पर विचार विमर्श कर उनकी समाधान का रूप रेखा बनाएंगे। बताया कि राज्य के 611 रिजल्ट अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता निलंबित बिहार सरकार का घोर अन्यायपूर्ण एवं तानाशाही निर्णय है, इससे बिहार की माध्यमिक स्तर की शिक्षा पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
प्राचार्य धनंजय श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे अधिक रिजल्ट अनुदानित विद्यालय के छात्रों का होता है तथा तीस वर्षों से इसके शिक्षक आर्थिक समस्याओं से जूझते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते आ रहे हैं। अभी 10 साल का अनुदान भी बाकी है, इसके बावजूद सरकार शिक्षकों एवं छात्रों पर ध्यान नहीं दे रही है। दूसरी ओर जितने भी उत्क्रमित सरकारी विद्यालय हैं वह कोई भी शर्त पूर्ण नहीं करती है फिर भी उसका कोड निलंबित नहीं किया गया। इस मौके पर प्राचार्य रासबिहारी सिंह समेत कई विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।