परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने क्षेत्र के लोगों के लिए विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि कोरोना उन्मूलन कोष में दिया है. इस राशि से जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मैंरवा रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवतन तथा जीरादेई में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए खर्च किया जाय. इसमें वेंटिलेटर, आई सी यू, आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन ट्राली, आक्सीजन कनसंट्रेटर बेड, आक्सीजन फ्लोर मीटर, सेनेटाइजर, मास्क एवं अन्य जरूरी उपकरण खरीदने की प्रार्थना की है ताकि मैरवा, नवतन तथा जीरादेई के लोगों का बेहतर इलाज हो सके तथा उनकी जान बचाई जा सके.
उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखते हुए परिवार वालो को सुरक्षा का ख्याल रखे. बेवजह घाट से बाहर नहीं निकले. आपलोग अगर चाह देंगे तो कोरोना महामारी को हराया जा सकता है. स्थानीय लोगों ने विधायक अमरजीत कुशवाहा को एक करोड़ रुपया देने पर आभार प्रकट किया है. लोगों ने कहा की इस महामारी में सबकी भागीदारी अनिवार्य है.