परवेज अख्तर/सिवान: प्रदेश भर में विगत 7 दिनों से चल रहे आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा भी आ गए। इसके पूर्व में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के संयुक्त आह्वान पर नौतन में सरकारी कर्मी का दर्जा व समान वेतन की मांग को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर 12 जुलाई को हड़ताल पर चली गईं। इस क्रम में पहले दिन सीएचसी के मुख्य द्वार पर अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना भी दिया।
इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल के सातवें दिन जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में आ गए। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की मांगे उचित है सरकार को इन मांगों को पूरा कर देना चाहिए। मौके पर विधायक अमरजीत कुशवाहा, मदन यादव, पवन कुशवाहा सहित कई माले कार्यकर्ता एवं सभी आशा व आशा फैसिलिटेटर मौजूद थीं।