परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के अकोल्ही स्थित अनंतनाथ धाम में सावन की दूसरी सोमवारी को 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। इस मंदिर में कई श्रद्धालु दरौली सरयू नदी से जल भरकर पहुंचे हुए थे। इसके अलावा ठेपहा गौरी-शंकर बाबा, मुईया बेलवा पोखरा, संथू, बंथू शिव मंदिर आदि स्थलों पर भी शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।
इसके अलावा जीबी नगर के हयातपुर जंगली बाबा, महाराजगंज के सिहौता स्थित रामेश्वर धाम मंदिर, नागा मठ, दारौंदा के रुकुंदीपुर, भीखाबांध मठ, आंदर के बंगरा, असांव, मानपुर पतेजी, गहिलापुर, मैरवा हरिराम ब्रह्म स्थान, कविता, भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय समेत, खैरवा, ब्रह्मस्थान, सोंधानी, रामपुर, बसंतपुर लालबाबा, सूर्यपुरा, शहरकोला, लकड़ी नबीगंज, मदारपुर, पड़ौली, बड़हरिया, नौतन, पचरुखी, हसनपुरा, रघुनाथपुर जटहवा बाबा, हुसैनगंज, गोरेयाकोठी प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।