परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के पथारदेई गांव में सुदामा चौधरी को गोली मारने के बाद से दहशत का माहौल कायम हो गया है। लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। लोग गोलीबारी की घटनाओं को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं तथा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो जिस प्रकार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है ऐसे में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है।
विज्ञापन
ज्ञात हो कि जीरादेई थाना क्षेत्र के पथारदेई गांव में शनिवार की रात जामापुर निवासी रितेश कुमार पांडेय ने भूमि विवाद को लेकर पथारदेई निवासी सुदामा चौधरी को गोली मार दी थी। इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल कायम है। इस मामले में पुलिस ने रितेश कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।