रामनवमी पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए की अपील
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई थाना परिसर में शनिवार के दिन राजश्व पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद पति त्रिपाठी के नेतृत्व में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक अयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद पति त्रिपाठी ने कहा कि रामनवमी पर्व को लोग शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए ,कहीं कोई गड़बड़ी हो तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें। रामनवमी पर्व में डीजे साउंड का प्रयोग नहीं करें। लोग अफवाह से बचे,शरारती व असमाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाने का कार्य करेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुरानी अफवाह वाली खबर डालकर अफवाह फैलाएंगे।
आप सभी को इससे बचने की आवश्यकता है ,साथ ही साथ जनप्रतिनिधी अपने अपने क्षेत्र में भी लोगो को इससे बचने की अपील करे। राजश्व पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि रामनवमी के जुलूस जिस रूट से गुजरेगी उसकी जानकारी लिखित रूप में थाने को दें ,नया रूट का चयन नहीं करें। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व खुशी का पर्व है अभी मिल जुल कर खुशी से इस पर्व को मनाए । किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कठिनाइ व परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रहे। इस मौके पर समाजसेवी मृत्युंजय गिरी, सत्येंद्र भारती, उप मुखिया राजेश सिंह, उप मुखिया करहनु रीना देवी,सरपंच अजीमुल्ला , सरफराज ,ननद किशोर चौधरी, छोटन साह, सरोज सिंह राणा सहित अन्य लोग शामिल रहे।
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													