परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई दिल्ली स्थित गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में मंगलवार को इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 35वें वार्षिक कांफ्रेंस में कोलो-रेक्टल कैंसर पर केंद्रित पोस्टर प्रस्तुति के लिए डिवाइन कालेज आफ फार्मेसी जीरादेई में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर सौम्या पाठक को सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए डिवाइन कालेज आफ फार्मेसी के चेयरमैन सुभाषचंद प्रसाद ने बताया कि कोलो-रेक्टल कैंसर पर केंद्रित इस पोस्टर प्रस्तुति के लिए सौम्या को फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष डा. मोण्टू एम पटेल, इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अतुल नासा एवं उपाध्यक्ष डा. अरुण गर्ग द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
बताया कि इस राष्ट्रव्यापी कांफ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों से कई प्रोफेसर तथा छात्रों ने पोस्टर प्रस्तुति दी। इसमें डिवाइन फार्मेसी कालेज से असिस्टेंट प्रोफेसर अनीत कुमार, सदफ सलमा तथा ज्योति राय के भी पोस्टर चयनित हुए। डिवाइन फार्मेसी के प्राचार्य डा. एस गोस्वामी ने कहा कि छात्रों के साथ- साथ फैकल्टी के भी सर्वांगीण विकास के लिए उनको ऐसे अवसर प्रदान करना आवश्यक है। प्रो. सौम्या पाठक के सम्मानित होने पर डिवाइन कालेज आफ फार्मेसी समेत क्षेत्र का मान बढ़ा है। प्रो. सौम्या को बधाई देने वालों में एडमिन शशि कुमार, पूर्व मुखिया अनिल चौहान आदि शामिल हैं।