परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के ठेपहा बाजार में मंगलवार की रात बर्तन एवं हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से करीब 25 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। पीड़ित दुकानदार की मानें तो अगलगी की घटना देर रात्रि में घटी। ग्रामीणों अभी कुछ समझ पाते तब तक दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी व्यवसायियों ने थाने को दी। इसके बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाई। बताया जाता है कि ठेपहां निवासी नंदलाल प्रसाद की ठेपहां बाजार में बर्तन व हार्डवेयर की दुकान है। वे मंगलवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर लौट आए थे।
तभी देर रात में उनकी दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उन्हें दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति दुकान के पास जाने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आग की लपटों से दुकान की छत टूट कर गिरने लगा तथा दुकान में तेज धमाका होने लगा था। लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी। इसके बाद थाने की टीम अग्निशमन दल के साथ पहुंच आग बुझाने में जुट गई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। पीड़ित दुकानदार द्वारा आवेदन देने के बाद क्षति का सही आंकलन का पता लग सकेगा। इसकी सूचना अधिकारियों की दी जा चुकी है। सरकारी नियमानुसार पीड़ित का मुआवजा दिया जाएगा।