जीरादेई: मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का हुआ सोशल ऑडिट

0
manrega majdoor

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के पंचायत सरकार भवन तीतिरा में शनिवार के दिन मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का सोशल ऑडिट ग्रामीण विकास विभाग कर्मियों के द्वारा किया गया। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग की कर्मी रिंकू गिरी ने बताया कि 5 दिनों से जीरादेई प्रखंड में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का सोशल ऑडिट किया गया। इसके लिए प्रखंड के 16 पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग की 32 महिला कर्मियों के द्वारा गांव में जाकर लोगों से संपर्क कर कार्यो की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार कर सोशल ऑडिट किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पीआएस दिलीप कुमार यादव बताया कि  32 सदस्य टीम गठित किया गया था।वही टीम लीडर रिंकू गिरी को बनाया गया था।टीम ने सोशल ऑडिट का कार्य 5 दिनों तक किया गया। जिसमें 3 दिनों तक 16 पंचायतों के विभिन्न गांव में लाभुकों से भ्रमण करके मुलाकात की गई ।चौथे दिन रिपोर्ट तैयार किया गया और 5वा  दिन ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को जानकारी दी गई तथा योजनाओं के तहत कराए गए कार्यों की समीक्षा भी किया गया।इस दौरान लाभुको को मनरेगा के तहत लाभ मिला या नहीं मिला इसकी भी जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार की गई।वही टीम में संध्या सिंह, स्वेता सिंह, रीमा देवी, पूनम गिरी, आरती गिरी सहित अन्य कर्मी व पदाधिकारी शामिल रहे।