जीरादेई: शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन संभव : सांसद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के हसुआ उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के चारदीवारी निर्माण का उद्घाटन सांसद कविता सिंह ने गुरुवार को किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार विद्यालयों को सुव्यवस्थित करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कृतसंकल्पित है तथा बिहार में निर्माण का कार्य अनवरत जारी है । सांसद ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं को स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिए बिहार के सभी विद्यालयों की चारदीवारी कराई जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि बालिकाओं में शिक्षा का अनुपात अधिक हो इसके लिए सभी वर्ग के छात्राओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है तथा नकद राशि देकर उच्चतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। जदयू नेता अजय सिंह ने कहा कि विकास ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है तथा विकास की किरण जन-जन तक पहुंचे इसके लिए बिहार के मुखिया नीतीश कुमार सदैव प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि बिहार में शिक्षा का स्तर ऊंचा हो इसके लिए सरकार शिक्षा व्यवस्था में प्रभावकारी परिवर्तन कर रही है। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, मुखिया चंदन सिंह, सरपंच कन्हैया सिंह, प्राचार्य कालिका सिंह, पैक्स अध्यक्ष मंटु तिवारी, विद्यालय के भूमिदाता अरविंद सिंह, प्रिंस कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।