परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के अकोल्ही पंचायत के पर्यवेक्षकीय क्षेत्र 14 में जाति आधारित गणना के कार्य समाप्ति के बाद पर्यवेक्षक और प्रगणक ने शनिवार को अपना प्रपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी को सौंप दिया। जीरादेई में सबसे पहले उक्त पर्यवेक्षकीय क्षेत्र संख्या 14 का ही कार्य समाप्त हुआ है। वहीं पर्यवेक्षकीय क्षेत्र संख्या 14 के पर्यवेक्षक बाल कुंवर साह ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा कराए गए जातीय गणना का कार्य प्रगणक और पर्यवेक्षक द्वारा पूरा करने के पश्चात चार्ज पदाधिकारी को पपत्रों को सौंप दिया गया है।
अब चार्ज पदाधिकारी अपने स्तर से पपत्रों की जांच करने के पश्चात जिला मुख्यालय भेजेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड में करीब सभी का कार्य संपूर्ण हो चुका है। सप्ताह के अंदर सभी का प्रपत्र जमा हो जाएंगे और उसे जिला मुख्यालय भेज दिया जाएगा। इस मौके पर अर्चना श्रीवास्तव, अर्चना, प्राचार्य ज्योति श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार कुशवाहा, कुमारी नीलू सिंह, जयप्रकाश यादव उपस्थित थे।