परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के तितरा स्थित तितिर स्तूप के पास सांसद मद से भवन का शिलान्यास सांसद कविता सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुद्ध मानवीय मूल्यों की पहचान है, जिन्होंने मानव के दुख हरने का उत्तम तरीका बताया तथा जिनके जीवन दर्शन को पूरी दुनिया आदर्श मानती है। सांसद ने कहा कि तितिर स्तूप के विकास से पूरे जिले का विकास जुड़ा हुआ है, जो आने वाले समय में रोजगार का अच्छा जरिया होगा। दरौली विधायक सह पर्यटन उद्योग विभाग के सभापति सत्यदेव राम ने कहा कि बौद्ध दर्शन वैज्ञानिक पद्धति है तथा समतामूलक समाज के निर्माण में विश्वास करता है। तितिर स्तूप के पुराने स्वरूप को कायम करने के लिए प्रयास जारी है।
आने वाले समय में यह स्थल पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनेगा। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि तितिर स्तूप उनके ही विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इस स्थल को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, पुष्पेंद्र पाठक, जदयू नेता अजय कुमार सिंह, डा. जीतेश सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार, लोकपाल प्रशांत कुमार, विनोद तिवारी आदि ने संबोधित किया।