लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने दर्शकों को खूब हंसाया
परवेज अख्तर/सीवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के भरौली मठ परिसर में चल रहे सीताराम महायज्ञ के छठे दिन बुधवार को यज्ञ मंडप में पूजन के बाद परमगुरु रामनारायण दास एवं आचार्य अरविंद मिश्र के सानिध्य में हंसी के गुरु नागेश्वर दास ने हंसी के कला को बताया, जिससे दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। नागेश्वर दास ने अधिक समय तक हंसते रहने की कला से सबको अभिभूत कर दिया। इस मौके पर राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार, प्राचार्य केके सिंह, शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, मुखिया नागेंद्र सिंह, यज्ञ यजमान कुलदीप सिंह सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। दास ने बताया कि इत्ती सी हंसी, इत्ती सी खुशी हमारे शरीर को बीमारियों से दूर रख सकती है।
उन्होंने बताया कि हंसने से दिल और दिमाग भी खुश हो जाता है तथा जीवन में खुशहाली आने लगती है। उन्होंने कहा कि अगर सेहतमंद रहना है तो हंसना सीख लें। उन्होंने बताया कि आपकी एक मुस्कान शरीर से कई बीमारियों को दूर भगा सकती है। योग और नेचुरोपैथी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हंसना शरीर के लिए किसी दवा से कम नहीं है। शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने बताया कि जो लोग खुलकर हंसते हैं उनका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है। दरअसल जब हम हंसते हैं तो इससे पूरे शरीर में ज्यादा और अच्छी मात्रा में आक्सीजन पहुंचता है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
आचार्य अरविंद मिश्र ने बताया कि जब हम हंसते हैं तो लंग्स में आक्सीजन तेजी से जाता और निकलता है जिससे हमें गहरी सांस लेने में मदद मिलती है। तत्पश्चात सभी दर्शकों ने परमगुरु रामनारायण दास के समक्ष माता-पिता व गुरु की सेवा करने तथा सनातन संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाते हुए भावी पीढ़ी को अनवरत जोड़ते रहने का संकल्प लिया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।