परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेया गांव में बीते 22 मार्च से चल रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ में अहले सुबह श्रद्धालुओं की परिक्रमा, दिन में रामलीला, शाम में कथावाचन, रात में रासलीला एवं विद्वान पंडितों कै मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी यज्ञ स्थल पर पहुंचकर हनुमान मंदिर व काली मंदिर परिसर में स्थित यज्ञ मंडप में प्रवेश कर पूजा-अर्चना की. मौके पर यज्ञ समिति के सदस्यों ने विस अध्यक्ष का माल्यार्पण कर सम्मानित किया.
उन्होंने बताया कि यज्ञ होने से आसपास का वातावरण तो शुद्ध होता ही है.साथ ही मानव में आंतरिक, वैचारिक व मानसिक उर्जा का संचार भी होता है. उन्होंने आम लोगों से पूरी श्रद्धा के साथ यज्ञ में आकर कथा का अमृतपान करने की अपील की. उन्होंने यज्ञ समिति के तमाम सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी. मौके पर यज्ञकर्ता श्री मनोज दास जी उर्फ त्यागी जी महाराज, यज्ञाचार्य लक्ष्मी निधि मिश्र, मुख्य यजमान अरुण ओझा, कमलेश्वर ओझा, बाबूलाल यादव, नीरज श्रीवास्तव, विश्वनाथ यादव, शनि ओझा, टुनटुन ओझा, अशोक साह, राजकिशोर यादव, पुष्पेंद्र ओझा, पंकज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.