परवेज अख्तर/सिवान :- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में विक्रम जोशी नामक पत्रकार की हत्या के बाद पत्रकारों में भारी आक्रोश है लिहाजा गुरुवार को बड़हरिया में पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए पत्रकार आर्थिक सहायता समूह एवं उत्थान मंच के बैनर तले विशेष बैठक बुला पहले तो शोक सभा का आयोजन किया l तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और फिर इसके बाद पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पत्रकार की हत्या के लिए स्थानीय प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संगठन के अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने कहा कि विक्रम जोशी की हत्या में सरासर प्रशासन की बड़ी लापरवाही है और इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार है वही सचिव आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों की हत्या तो सरकार और शासन सत्ता के सफेदपोश चेहरों की चाहत होती है जल्द सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । दोषियों को फांसी होनी चाहिए । इस अवसर पर नियाज अहमद न वरिष्ठ पत्रकार परमात्मा पांडेय, सिराजुल हक, राकेश रंजन गिरि तथा मोहम्मद फारुख ने कहां की दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए ।