फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पत्रकारों को भी लगेगा कोविड-19 का टीका

0
  • वेब पोर्टल के पत्रकारों को भी मिलेगी सुविधा
  • राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक ने जारी किया निर्देश
  • फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं पत्रकार

परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हर कोई एक योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहा है. इस संक्रमण के खिलाफ चिकित्सक, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी के साथ साथ जिले के पत्रकार भी योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं. ऐसे में पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति चिंतित स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम निर्णय लिया है. इसको लेकर पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में शामिल कर कोविड-19 का टीकाकरण किए जाने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक्रेडिटेड सभी पत्रकारों के साथ साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित  प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर उन्हें कोविड-19 का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा. कार्यपालक निदेशक ने निर्देश दिया है कि जिला अंतर्गत ऐसे सभी चिन्हित पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहला टीके के बाद दूसरा टीका कर देगा कोरोन का चेहरा फीका

सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड-19 का टीका दो डोज में पूरा किया जाएगा. सभी लाभार्थियों को दोनों डोज लेना अनिवार्य है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 का टीकाकरण कारगर हथियार साबित हो रहा है. वैक्सीन के दोनों डोज लेने के करीब 4 सप्ताह बाद कोविड-19 के खिलाफ शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. ऐसे में टीका लेने के बाद भी सावधानी बरतना अति आवश्यक है. पहला डोज लेने के बाद समय अंतराल पूरा होने पर दूसरा डोज भी अवश्य  लें. तभी आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे.

ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन

सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 का टीका लेने के लिए जिले के पत्रकारों को भी कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.  रजिस्ट्रेशन करने के बाद नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर अपने और अपनों की भलाई के लिए सब से दूरी बनाकर रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.