✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
इन दिनों सुशासन सरकार की सिवान पुलिस की निष्क्रियता से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अपराधियों का बोलबाला चरम सीमा पर देखी जा रही है।इसके बावजूद भी सक्रिय अपराधकर्मियों पर अंकुश लगाने में सिवान पुलिस पूर्ण रूप से विफल साबित हो रही है।अपराधियों के आगे बौनी साबित हो रही सिवान पुलिस के कारण आम जनमानस में सक्रिय अपराध कर्मियों का खौफ लगातार बरकरार है।इसके बावजूद सिवान पुलिस अपराधियों के उठे फन को कुचलने में नाकाम साबित हो रही है।अपराधी लगातार अपराधिक घटना को खुलेआम अंजाम देकर लोगों को दहशत में डालते जा रहे हैं।इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है कि जहां सक्रिय अपराधकर्मियों ने एक मछली व्यवसाई को गोली मारकर निर्मम हत्या कर डाली।उक्त घटित घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई तथा स्थानीय पुलिस के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सक्रिय अपराधकर्मियों ने सिवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली पंचायत के जगलाल साह नामक मछली व्यवसाई को गोली मार दी।भागने के क्रम में अपराधियों का हथियार मौके वारदात पर गिर गया। अपराधिक किस तरह घटना को अंजाम दिए हैं।यह किसी ने नहीं देखा है।रोड के किनारे खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में भर्ती कराया।जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।लेकिन रास्ते में ही मछली व्यवसाई जगलाल साह ने अंतिम सांस ली।खबर लिखे जाने तक घटना की विधिवत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी थी।मृतक जगलाल साह का लाश सिवान सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है।इस संदर्भ में बसंतपुर थानाध्यक्ष श्री राकेश कुमार ने बताया कि घटना के हरेक पहलू पर अनुसंधान जारी रखते हुए अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर एक पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है।
उधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस टीम सिवान सदर अस्पताल पहुंची,इसके अलावा जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी भी सिवान सदर अस्पताल में कैंप किए हुए हैं।उधर मृतक के परिजनों के रोने बिलखने की आवाज से पूरा सदर अस्पताल गूंज उठा है। जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी परिजनों से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह कैसे घटना कैसे हुई। उधर इलाके में ऐसी चर्चा है कि मछली व्यवसाई अपना कारोबार कर अपने घर वापस लौट रहा था की तभी लूट के दौरान सक्रिय अपराधियों ने उसे गोली मार कर निर्मम हत्या कर डाली है।जबकि लूट के दौरान गोली मारकर हत्या की बात से पुलिस साफ-साफ इंकार कर रही है।
यहां बताते चलें कि 2 दिन पूर्व बसंतपुर थाना के कुछ हीं दूरी पर सक्रिय अपराधियों ने एक कपड़ा दुकानदार को खुलेआम गोलीमार गंभीर रूप से घायल कर दिया था अभी इस घटना में पुलिस को सफलता नहीं मिली की तब तक गुरुवार की देर शाम बसंतपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों ने एक मछली व्यवसाई की गोली मारकर निर्मम हत्या कर पुलिस को लगातार चुनौती पर चुनौती देते जा रहे हैं और अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचने में बसंतपुर पुलिस पूर्ण रूप से नाकाम साबित हो रही है।उधर अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचने में नाकाम बसंतपुर पुलिस के प्रति इलाके में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।