परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना कांड सं. 298/18 एवं 299/18 के नामजद अभियुक्त सुमेरपुर निवासी रविशंकर चौहान के फरार होने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में बताया जाता है कि मैरवा थाना के चौकीदार राजेश्वर मांझी और अन्य स्टाफ ने रविशंकर चौहान, दिलीप चौहान एवं रामपूजन यादव को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए लाया था। जब तीनों आरोपितों को चौकीदार ने न्यायालय में प्रस्तुत करने ले गया तो न्यायालय कर्मियों ने चौकीदार से बाहर बैठने की बात कही गई। इस पर चौकीदार ने तीनों आरोपितों को बाहर लेकर बैठा दिया। तभी एक आरोपित रविशंकर चौहान नामक आरोपित ने चौकीदार से लघुशंका लगने की बात कही। उसने लघुशंका का नाटक रचकर चौकीदार की आंख में धूल झोंक दिया और अभिरक्षा से फरार हो गया। इस घटना को लेकर चौकीदार राजेश्वर मांझी के बयान पर नगर थाना कांड सं. 486/18 धारा 224, 225 भादवि के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें फरार आरोपित रविशंकर चौहान को नामजद किया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई थी।
लघुशंका का बहाना बना भागे बंदी के मामले में प्राथमिकी
विज्ञापन