परवेज अख्तर/सिवान : यूसुफ हत्याकांड में छह आरोपितों में चार ने अबतक कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसमें रौनक ने पहले सरेंडर किया था, जबकि तीन आरोपितों में मोहम्मद कैफ, मकबुल उर्फ बिल्ला एवं इस्माइल ने सोमवार को सरेंडर कर दिया। इस दौरान मोहम्मद कैफ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे राजनीति के तहत फंसाया गया है। मैं इस मामले में निर्दोष हूं। एक अच्छे क्रिकेटर की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। कैफ ने एसपी से इस मामले की जांच एसआइटी बनाकर करने की मांग की। कहा कि सीबीआइ जांच हो या सीआइडी जांच मैं निर्दोष हूं। गौर करने वाली बात है कि मो. कैफ उर्फ बंटी की मां ने सात फरवरी को एसपी कार्यालय पहुंच कर बेटे की बेगुनाही के सबूत पुलिस अधीक्षक को सौंपने की कोशिश की थी, लेकिन एसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी । इसके बाद बंटी की मां लाडली ने मीडिया के समक्ष अपने बेटे को बेगुनाह बताया था। अगले दिन दक्षिण टोला निवासी कयूम उर्फ स्टार की मां अपने पुत्र की बेगुनाही के सबूत लेकर एसपी नवीन चंद्र झा से मिलने पहुंची थी। इस दौरान स्टार की मां ने भी एसपी से मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की। बता दें कि एक फरवरी की रात में दखिन टोला में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के चचेरा भतीजा यूसुफ की हत्या हुई थी। इस मामले में उसके दादा के लिखित आवेदन पर छह लोगों को आरोपित किया गया था, सभी शहर के दक्षिण टोला निवासी हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड में इश्तेहार की कार्रवाई भी कर चुकी है। कुर्की के डर से एक आरोपित रौनक ने शुक्रवार को ही कोर्ट में सरेंडर किया था, जबकि अन्य तीन ने सोमवार को सरेंडर किया।
कैफ ने की एसआईटी का गठित कर निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग
विज्ञापन