तरवारा बाजार में रामभक्त हनुमान व शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

0
  • 251 कुंवारी कन्याएं हुई शामिल
  • रामभक्त हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भक्तिमय माहौल के बीच गोता लगा रहे हैं ग्रामीण

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के तरवारा पंचायत के काजीटोला गांव स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को रामभक्त हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।इस दौरान भक्ति गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।महायज्ञ को लेकर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

20220205 214854 scaled

कलश यात्रा में 251 कुंवारी कन्याओं ने गाजे-बाजे एवं हाथी घोड़े के साथ चौधरीपट्टी मोहल्ला स्तिथ पोखरे से जलभरी कर पूरे पंचायत का परिभ्रमण करते हुए काली मंदिर परिसर पहुंची।प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ स्थानीय मुखिया पति रहमतुल्लाह अंसारी, चंद्रशेखर प्रसाद,अरुण प्रसाद,अजीत प्रसाद के नेतृत्व में कराया गया।इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य श्री कांता मिश्रा ने यज्ञ का शुभारंभ कराया।

मुखिया पति रहमतुल्लाह अंसारी ने बताया कि इस महायज्ञ में तीन दिनों तक देवी जागरण कराया जाएगा। साथ ही प्रसाद एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

20220205 214929 scaled

आचार्य पंडित श्री कांता मिश्रा ने बताया की यज्ञ कराने से कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं।इसके साथ ही दूषित वातावरण पवित्र हो जाता है।महायज्ञ के मंडप की परिक्रमा करने वाले को सकारात्मक ऊर्जा के साथ व्यक्ति के घर में सुख शांति आती है।

साथ ही मंदिर या किसी यज्ञ की परिक्रमा करने से मन शांत होती है।इस मौके पर जवाहर साह,विनोद कुमार शर्मा,राजेन्द्र साह, ब्यासदेव प्रसाद,रामदेव महतो, परशुराम प्रसाद, श्रीकांत गिरी,सुरेंद्र गिरी,हरिशरण गिरी,सुदामा प्रसाद,महंत प्रसाद, जयशंकर गुप्ता, मुमताज अहमद,पंकज श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव,किशोर शर्मा,चंदन महतो समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

IMG 20220205 144830 1 scaled IMG20220205132200 scaled