परवेज अख्तर, सिवान:- कश्मीर और उत्तर प्रदेश में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में शहर के युवाओं ने तारिक फारुकी के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर के शांति वट वृक्ष के रास्ते थाना मोड़ होते हुए जेपी चौक पहुंचा। इस दौरान इन दोनों घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कठोर सजा की मांग की गई। युवाओं ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता इसके खिलाफ आवाज उठता रहेगा। उनका कहना है कि भारतीय क़ानून में ऐसा प्रावधान हो कि दुष्कर्मियों को सख्त सजा मिले। असद अब्बास ने कहा कि जिस नजरिया लोग आतंकवादी को देखते हैं उसी नज़रिये से दुष्कर्मियों को भी देखना चाहिए। कैंडल मार्च में सनाउल्लाह खान, मो.आसिफ़ अख़्तर, निशु, ग़ुफ़रान,कामरान, दीपक, कामरान, रोहित, रोहन, राणा प्रताप सिंह सहित हज़ारों की संख्या में युवा मौजूद थे।
जम्मू व यूपी में दुष्कर्म को ले निकाला कैंडल मार्च
विज्ञापन