कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण छात्राओं को दी गयी विदाई
✍️परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा प्रखंड परिसर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को समारोह आयोजित कर केक काटकर कस्तूरबा गांधी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सर्व शिक्षा अभियान के जूनियर इंजीनियर हसमुल्लाह अंसारी थे. कार्यक्रम के दौरान प्रतिमा पर सभी ने पुष्प अर्पित किया. छात्राओं ने स्वागत गान गाकर उपस्थित लोगों का स्वागत किया. इस अवसर पर उपस्थित लोग विद्यालय के छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कस्तूरबा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया.वहीं विद्यालय के कक्षा 8वीं उतीर्ण छात्राओं को कलम और कॉपी देकर विदाई दिया गया.
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. स्कूल के प्रिंसिपल रमेश गुप्ता ने कहा कि नामांकन शुरू हो गया है. इस विद्यालय में अधिक से अधिक छात्राओं का नामांकन कराने की बात कही. मौके पर शिक्षक विनोद सिंह, आलोक कुमार, राजन कुमार, अमितेश राय, वार्डेन ममता कुमारी के साथ छात्राएं मौजूद थी.