परवेज अख्तर/सिवान: जिले के तरवारा काजी टोला में पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के अध्यक्षता में जदयू की एक बैठक हुई जिसमें पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा का बिहार यात्रा सिवान जिले में 2 सितंबर को होना है और वे पूरे जिले का भ्रमण करेंगे जहां पर जिले के तमाम कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उपेंद्र कुशवाहा का सिवान आगमन हो रहा है. उनका कार्यक्रम एवं स्वागत समारोह तरवारा मेरे निवास स्थान पर होगा जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है जनता दल यूनाइटेड में उनको बड़ी जिम्मेदारी मिली है पार्टी को मजबूत करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वे बिहार यात्रा पर निकले हुए हैं.
जहां कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलकर उनके समस्याओं एवं सरकार के विकास का फीडबैक भी लेंगे बैठक में मौजूद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिजवी ने बताया कि पिछले दिनों पटना में राज्य परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ है कि जनता दल यूनाइटेड देश के अन्य राज्यों में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जदयू राष्ट्रीय पार्टी के रूप में अपनी पहचान भारत में बनाएगी हम सभी कार्यकर्ताओं को कर्तव्य है कि जदयू को बूथ स्तर पर मजबूत करें और नीतीश कुमार के विकास से प्रभावित होकर अल्पसंख्यक समाज के लोग भारी संख्या में उनके स्वागत में पहुंचेंगे उनके आगमन को लेकर पूरे सिवान जिले में चौक चौराहों पर तोरण द्वार होर्डिंग और फूलों से सजाया जाएगा बैठक में मौजूद रहमत उल्लाह अंसारी रंग लालजी मिंटू सिंह अशोक प्रसाद नौशाद आलम जफर साहब अभिषेक प्रसाद अली हुसैन अलीशेर अंसारी अमजद अंसारी आजाद खान नियाज खान एवं अन्य लोग मौजूद थे.