केंद्र सरकार व राज्य सरकार अपने वादे में फेल:- शरद यादव

0

ग्यारह करोड़ जनता को ठगा है नीतीश कुमार ने

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया प्रखण्ड के ऐतिहासिक खेल मैदान के प्रागण में जनसंवाद यात्रा जन अदालत का फैसला के तहत एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे आज के मुख्यातिथि जनता दल यू शरद गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व जनता दल यू शरद गुट के प्रदेश अध्यक्ष रमई राम थे, उतपल बल्लभ, मो मुर्तुजा कमाल अधिवक्ता, संतोष यादव, फहीम कमर, दाऊद खान, मुमताज अहमद, ह्यूमेन हेल्प ट्रस्ट के चेयरमैन नन्हे खान, नजरें खान, विकास यादव, नमाजुद्दीन खान, डॉ मामून याहिया आदि लोगो ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया व बीस फुट लम्बा माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर शरद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार नीतीश कुमार अपने वादे में पूरी तरह से फैल है और अपने फायदा के लिए जनता को ठगने का काम किया है साथ ही देश व राज्य को धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने का काम किया है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवा सौ करोड़ जनता को ठगा है और वादा किया था कि विदेश से कालाधन लाकर प्रत्येक नागरिक को पँद्रह पँद्रह लाख रुपये उनके खाते में जाएंगे हर वर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा किसान की मेहनत के हिसाब से दो गुना राशि दी जाएगी सबका साथ सबका विकास लेकिन आप सब बताये की क्या यह वादा पूरा हो पाया।जी नही आज तक कोई वादा पूरा नही हो पाया बल्कि भारत की भोलीभाली जनता को ठगने का काम किया है वहीँ स्थानीय विधायक का नाम लिए बिना कहा कि यह आदमी नही बल्कि शराब का खुद एक बोतल है आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि बिहार में शराब कहाँ तक बन्द है और कहाँ शराब का कोई कानून है वही रमई राम राम ने जनसभा को संबोधित करते हुवे कहा कि बिहार के पलटूराम नीतीश कुमार ने अपने फायदे के लिए बिहार के ग्यारह करोड़ जनता को धोखा देकर अपनी कुर्सी बचाने के लिए साम्प्रदायिक ताकत बीजेपी के गोद में चली गई और बिहार के लोगो को ठगा। उन्होंने कहा कि आज इस सरकार में बालू सोना से भी मंहगा है किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है कभी जीएसटी तो कभी नौटबन्दी तो कभी बालू तो कभी कुछ कर के जनता को परेशान करने का काम कर रही है वही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़हरिया थानां प्रभारी मुकेश कुमार के साथ अन्य सुरक्षा बल मौजूद थे जबकि सभा स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali