परवेज अख्तर/सिवान : जिले के धनौती ओपी क्षेत्र के खगौरा गांव में 25 मई की अल सुबह पुलिस के वाहन पर हुई पथराव एवं पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट के मुख्य आरोपी समेत दो को गुप्त सूचना के आधार पर एसआइटी की टीम ने सोमवार की सुबह गोपालगंज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि दोनों आरोपित कोर्ट में जमानत कराने के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुख्य आरोपी मेठा मियां है जो इसी गांव के शमशाद अली का पुत्र है। इसके विरुद्ध जिले के कई थानों में पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामले दर्ज हुए हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है तथा दूसरा गिरफ्तार आरोपित रॉकी है जो इसी गांव का आजाद अली का पुत्र है। इसके विरुद्ध भी स्थानीय थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है। बता दें कि एसआइटी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को नाटकीय ढंग से धर दबोचा और इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद धनौती ओपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए दोनों आरोपितों को पुलिस पूछताछ कर रही है। धनौती ओपी प्रभारी मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने पकड़े गए दोनों से पूछताछ के बाद कुछ अहम सुराग मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस काम रही है। बता दें कि 25 मई को धनौती ओपी के खगौरा गांव में शराब व पशु तस्करों की गिरफ्तारी को गई पुलिस टीम पर तस्करों के इशारे पर पत्थरबाजी की गई थी। जिसमें दो पुलिस कर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 20 नामजद जिनमें गुड्डू, राजा, मोहर्रम अली, सोनू, अरशद, गर्भू, रॉकी, मेठा , छोटे अहमद, अजहर अली, इरफान अहमद, शेरू, राजा, बिट्टू, बादशाह, वशर अली, आरजू, प्रिंस, मिस्टर, इरफाद अली शामिल है को आरोपित किया था, जबकि 30 अज्ञात शामिल हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
खगौरा कांड का मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी
विज्ञापन