छपरा: सूर्योपासना के महापर्व छठ के दूसरे दिन गुरुवार को व्रतियों ने परंपरागत तरीके से खरना का विधि विधान से पूजन किया। इस अवसर पर व्रतियों ने नदी घाट किनारे से पानी लाकर, मिट्टी से बने चूल्हे पर पवित्र आम की लकड़ियों, नए अन्न, गुड़, चावल का खीर, गेंहू की रोटी का प्रसाद पकाया और श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
विज्ञापन
इस अवसर पर प्रसाद लेने वालो तांता देर रात तक व्रतियों के यहां लगा रहा। इसी के साथ व्रतियों का अखंड निर्जला उपवास भी शुरू हो गया। जो शनिवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के बाद समाप्त होगा। शुक्रवार को व्रती पहला अर्घ्य देंगे। पर्व में विशेष पकवान ठेकुआ का प्रसाद बनाने के लिए युवतियां सभी समानों को इकट्ठा कर व्रतियों की मदद के लिए तत्पर नजर आई।वही बच्चों पर विशेष नजर रखी गई।