परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव से लगभग एक सप्ताह पहले अज्ञात लोगों द्वारा एक लड़की का अपहरण कर लिया गया था. लड़की की मां सुनैना देवी के द्वारा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की की बरामदगी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के डर से अपहरणकर्ताओं ने सीवान स्टेशन पर लड़की को छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने लड़की को बरामद परिजनों को सौंप दिया.
विज्ञापन