परवेज अख्तर/सिवान :- हरपुर गांव से अपहृत छात्रा को पुलिस ने सोमवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से बरामद किया है. बरामद छात्रा को पिछले 10 जुलाई को बाजार जाने के दौरान अपहरण किया गया था. इस मामले में अपहृता के पिता ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि हमारी लड़की बाजार करने गयी थी. तभी उसका अपहरण अज्ञात लोगों द्वारा कर लिया गया है.
विज्ञापन

















