परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के सिपाह टोला निवासी प्रभुनाथ सिंह (70) की नगौली-सिपाह की सीमा पर स्थित उनके बथान में सोमवार की देर रात अज्ञातों बदमाशों ने हत्या कर दी। प्रभुनाथ सिंह के शरीर पर चोट के निशान थे। उनके नाक व मुंह से रक्त का रिसाव हुआ था। मंगलवार की सुबह हत्या की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के गांव के ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि प्रभुनाथ सिंह की पत्नी की मौत दो वर्ष पूर्व हो गई थी, इसके बाद से ही वह अपने बथान में रहते थे। सोमवार की देर शाम गांव में हो रहे अष्टयाम की समाप्ति पर प्रसाद खाने गए थे। वहां चल रहे रामविवाह कार्यक्रम देखने के बाद देर रात अपने बथान में आकर सो गए। मंगलवार की सुबह उनका छोटा पुत्र ओमप्रकाश कुमार बथान में पहुंचा तो पिता को मृतावस्था में देख शोर मचाना शुरू कर दिया। रोने की आवाज सुन स्थानीय समेत आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। घटना की सूचना थाने को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी। मृतक के नाक एवं मुंह से रक्त का रिसाव हुआ था। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सुप्तावस्था में उनके साथ मारपीट की गई होगी और उनका नाक-मुंह दबाकर हत्या कर दी गई होगी। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
सुप्तावस्था में वृद्ध की अपराधियों ने की हत्या
विज्ञापन