परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सरकारी बंगरा गांव निवासी बालखिला गोड़ के पुत्र रामऔतार प्रसाद की हत्या उनके कर्मस्थली राजस्थान के जयपुर जिलांतर्गत बस्सी थाना क्षेत्र अज्ञात बदमाशों द्वारा कर दी गयी है.रामऔतार के साथ काम करने वाले एक मजदूर ने रामऔतार के गांव सरकारी बंगरा सूचना दी तो उनके परिजन जयपुर पहुचे और शव को लेकर घर आये. बुधवार सुबह जब शव गांव पहुचा तो परिजनों के चीख पुकार से कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया. घटना की प्राथमिकी जयपुर पुलिस ने बस्सी थानाकाण्ड संख्या 496/20 धारा 302,201 भादवी के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
बुधवार को गुठनी के सरकारी बंगरा रामऔतार के शव पहुचने के बाद परिजनों को सांत्वना देने मुखिया प्रतिनिधि संजय मिश्रा के साथ काफी संख्या में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे.परिजनों ने बताया कि रामऔतार जयपुर के बस्सी क्षेत्र में प्लाई की कंपनी में काम करते थे वही लंबे समय से रह रहे थे.कंपनी के अन्य कर्मियो और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वे गत शुक्रवार को कंपनी से पैसा लेकर क़वाटर पर खोखला गांव के समीप हाईवे से जा रहे थे कि अज्ञात अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी.45 वर्षीय रामऔतार के तीन संतान है जो सभी नाबालिग है वही घर का कमाऊ सदस्य था जिससे घर का खर्च और बच्चों का पालन पोषण चल रहा था.उसकी पत्नी सरिता देवी बच्चों के पालन पोषण की चिंता करते चीखती चिल्लाती नर्सव हो जाती है.